Income, Caste, Domicile certificate verification E-District | प्रमाण पत्र का सत्यापन UP online | New Website 2023

Income, Caste, Domicile certificate verification E-District | प्रमाण पत्र का सत्यापन UP online

स्कालरशिप के लिए स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी में डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट भी जमा करवाए जा रहे हैं जिसके लिए छात्र एवं छात्राएं अपने निवास, आय , जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करना चाहते हैं ।
लेकिन जैसा की आपको पता है की ई-डिस्ट्रिक्ट की पुरानी वेबसाइट जहाँ से हम प्रमाण पत्र का सत्यापन करते थे वहां प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं हो पा रहा है इसका कारण यह है की अब प्रमाण पत्र का सत्यापन दूसरी वेबसाइट पर हो रहा है जिसका लिंक निचे बटन पर दिया हुआ है बटन पर क्लिक करके आप ई-डिस्ट्रिक्ट  की नयी वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन कर सकते हैं |


Link


E-District New Site



प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के लिए आपके पास प्रमाण पत्र का Application नंबर और Certificate नंबर होना चाहिए।

ई-डिस्ट्रिक्ट : परिचय
ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना ई-गवर्नेंस योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में प्रमाण पत्र,शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय,खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश कॆ सभी जिलो में परियोजना कॊ लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु सेवाकेन्द्र स्थापित कियॆ है। यह सभी सेवाकेन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता(डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित कियॆ जा रहे हैं । ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के सॉफ्टवेयर का सम्पूर्ण विकास एवं तकनीकी संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा किया जा रहा है | इस परियोजना के अंतर्गत जारी हुए प्रमाण पत्रों को भारत सरकार की डिजिटल लॉकर परियोजना से भी एकीकृत कर दिया गया है |

Screenshot


E-district new website for certificate verification

Post a Comment

0 Comments