मोबाइल से SBI बैंक में खाता कैसे खोलें | Mobile se bank account kaise khole | YONO sbi account opening

How To Open a Bank Account Online | Bank Account Open Karna Asaan tarika Bina Bank Jaye



help to open online account , Yono app by SBI

नमस्कार दोस्तों आज हम बताने वाले हैं की किसी SMARTPHONE  द्वारा SBI बैंक में अपना खाता (Account ) कैसे खोलें. हम इसी तरह की सूचनाएं लाते रहते हैं अतः हमारे blog पे आते रहें | किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए CONTACT पेज से बात करें |


दोस्तों Smartphone  के द्वारा अपना बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास सिर्फ दो documents (दस्तावेज) होना जरुरी है जो निचे लिखें हैं -
1 . आधार कार्ड
2 . PAN कार्ड
3. आधार पर Registered मोबाइल नंबर (OTP verification के लिए )

बैंक खाता खोलने के लिए निचे दिए गए Steps  करें -

Step- 1 - सबसे पहले Playstore खोलें और उसमे Search करें YONO by SBI या फिर यहाँ क्लिक करें |

Mobile se bank account kaise khole

Step- 2 - फिर Install पे क्लिक करें , Install होने के बाद App को ओपन खोल लें |

मोबाइल से SBI बैंक में खाता कैसे खोलेंYONO sbi account opening


Step- 3 - "Open SBI account now" पर क्लिक करें ,



अब account opening का पेज खुल जायेगा जहाँ पे आपको दो विकल्प (option ) मिलेंगे |

Step- 4 - आप "Instant Savings Account"  पर Apply Now पर क्लिक करें |

sbi online account opening


Step- 5 - फिर "Apply New" पर क्लिक करें |

sbi online account


Step- 6 - "I declare that no........." पर टिक करें और "Next" पर क्लिक करें |
SBI Saving Account Online Opening Form Bank खाता कैसे खोलेSBI Bank Account Opening Info In Hindi



Step- 7 - अब आप अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर लिखें और अगर "Referral Code" है तो लिख तो वरना खाली छोड़ दें | और "Submit" पर क्लिक करें |



Step- 8 - एक OTP  के आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया होगा | OTP देख के भरें और "Submit" पे क्लिक करें | (अगर OTP नहीं गया तो Resend  OTP पर क्लिक करें )

 SBI Bank में घर बैठे खाता कैसे खोलेkhata kaise khole,online bank account kaise khole,




Step- 9 - अब अपना पासवर्ड चुन के लिखें , Security question चुन लें और उसका जवाब लिख के "Next" पर क्लिक करें |

sbi online account.



Step- 10 - फिर "FATCA/CRS Declaration" को Yes चुन लें , फिर "I agree" पर क्लिक करके "Next" पर क्लिक करें |

Step- 11 - अब "Enter AADHAAR number" पर क्लिक करें और अब अपना आधार नंबर भर के "Submit " पर क्लिक करें, "Submit" करते ही registered नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको निचे भरना पड़ेगा |

 Step- 12 - फिर फॉर्म में कुछ चीज़ें अपने आप ही भर जाती हैं जो Personal details रह जाएँ उन्हें भर दीजिये फिर next पर क्लिक करें और अपना address भर लें फिर next पर क्लिक करें और अपना PAN नंबर भर दें फिर Next पर क्लिक करें, फिर कुछ educational details  भरनी होगी सारी जानकारी भर दें फिर Nominee की जानकारी भी भर दें फिर Next पर क्लिक करें |

 Step- 13 - अब आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा चुन लें और Next पर क्लिक करें , अब आपको "Terms and condition" स्वीकार करनी होंगी फिर Next पर क्लिक कर दें फिर आखरी बार एक OTP आपके दिए हुए नंबर पर जायेगा उसे भर के Next पर क्लिक करें |

Step- 14 - अब "Debit Card" पर प्रिंट करने वाला नाम पूछा जायेगा वो भर दें और Next पर क्लिक करें |

अब आपका खता खुल चुका होगा |

मै आशा करता हूँ की आपका बैंक खता खुल गया होगा अभी भी कोई परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकते हैं इसी प्रकार की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ धन्यवाद |.


Topics Covered-Mobile se bank account kaise khole, yono sbi account opening, SBI Saving Account Online Opening Form Bank खाता कैसे खोले?, SBI Bank में घर बैठे खाता कैसे खोले | SBI Bank Account Opening Info In Hindi, state bank ka khata, khata kaise khole,online bank account kaise khole,online banking,sbi online,how to open sbi account online, sbi,state bank of india,sbi saving account,bank,account,sbi bank account,how to open sbi bank account,how to open sbi bank account online india,sbi bank,how to open sbi account online in hindi,sbi online,sbi yono,opening bank account online,online bank account opening,open bank account online,bank account opening form,sbi online account, sbi online account opening,